❤Yaad Hindi Shayari❤
जो कभी अपना नहीं था,
उसे अपना बनाने चले हम,
काफी कोशिशों के बाद भी,
इस भीड में तन्हा ही खड़े थे हम।
लोग मिल जाते है कहानी बन कर,
दिल में बस जाते है निशानी बन कर,
जिन्हे हम रखना चाहते हैं आपनी आंखों में,
क्यों निकल जाते हैं वो पानी बन कर।
मेने तेरे बाद जाना की आंखों में नमी क्या होती है,
तुम मेरे बाद जानोगे किसी की कमी क्या होती है,
खफा भी रहते हो और वफा भी करते हो,
पाना भी नहीं चाहते और खोने से भी डरते हैं।
कुछ होश नहीं रहता कुछ ध्यान नहीं रहता,
इंसान मोहब्बत में इंसान नहीं रहता।