WhatsApp status in Hindi

एक खूबसूरत सा रिश्ता यु खत्म हो गया,
वह दोस्ती निभाती रही मुझे प्यार हो गया।

हासिल तु मुझे पहले भी नहीं था,
खोया मैंने तुझे आज भी नहीं है।

एक बार देखने के बाद एक-बार फिर से,
देखने का मन करे वह तुम हो।

बात नहीं होती मेरी मगर,
आज भी खास है वह मेरे लिए।

मुस्कान तेरी से सुधर जाती है तबीयत मेरी,
बताओ ना तुम इश्क करते हो या इलाज।