🌹True Love in Hindi🌹
तेरी मुश्किल न बढ़ाऊंगा चला जाऊंगा,
अश्क आंखों में छुपाऊंगा चला जाऊंगा,
अपनी देहलीज पे कुछ देर रहने दे,
जैसे ही होश में आऊंगा चला जाऊंगा।
एक ऐसे शख्स को तकना हमारा,
नहीं जो नाम तक लेता हमारा,
तुम्हारे साथ रहते क्या खबर हो,
कहां पर लग गया कितना हमारा,
बड़ी मुद्दत के बाद उसे छुआ है,
किनारे लग गया बेढा हमारा,
सभी के सामने चुमा था उस ने,
बहुत मशहूर है किस्सा हमारा।
उसकी सारी प्यारी बातें आज भी मुझे याद है,
लगता है जैसे वो कल ही की बात है,
आज मुझे छोड़े हुए तुम्हें एक अरसा हो चूका है,
अब मेरी जिंदगी पर किसी और का कब्ज़ा हो चूका है,
ऐसा नहीं है हमने कभी लड़ाई नहीं की थी,
हा लेकिन तुमने भी पहले कभी इतनी बेवफाई नहीं की थी,
काश तुम पहले की तरह अब भी वापस आ जाती,
वो तुम्हारे साथ की गई लड़ाईयां आज भी मुझे याद है,
लगता है जैसे कल ही की बात है।
उसके बिना गुजारा क्यों नहीं होता,
यार ये इश्क दुबारा क्यों नहीं होता,
जो कहते हैं हम सिर्फ तुम्हारे हैं,
फिर वो शक्स हमारा क्यों नहीं होता,
चलो छोड़ो पुराने जख्मो को कुर्दना नहीं चाहते,
देख लेंगे हर किसी का चेहरा,
पर तुम्हारा देखना नहीं चाहते।
तुझे सोचते सोचते ये दिन बिताए गए सारे,
बादे किए नहीं गए मगर निभाए गए सारे,
दोस्ती करके इशारा मोहब्बत का मिलता था,
अरमा पुरे नहीं किए जलाये गए सारे।
खुद की पसंद से बस गुलाब दे सकता हूं,
बाकी कुछ भी पूछ लो जवाब दे सकता हूं,
तुम्हारे सिवा ये नज़रे कभी किसी और पर उठेगी नहीं,
अगर उठ भी गई तो यकीन मानो ये टिकेगी नहीं,
हमारी मोहब्बत में हमें एक दूसरे से कोई बेफिजुल का बादा नहीं करना,
इश्क करना है पर ज्यादा नहीं करना।