💕True Love Shayari💕
बिछड़ कर उसका दिल लग भी गया होगा तो क्या लगेगा,
वो थक जाएगा और मेरे गले से आ लगेगा,
मैं मुश्किल में तुम्हारे काम आउ या ना आउ,
तुम मुझे आवाज दे देना मुझे अच्छा लगेगा।
ये अलग बात है मुक्कदर नहीं बदला अपना,
एक ही दर पे रहे दर नहीं बदला अपना,
इश्क का खेल है सतरंज नहीं साहब,
मात खाई थी मगर घर नहीं बदला अपना,
जाने किस वक्त उसे अचानक याद आ जाए,
ये सोच कर मैंने नंबर नहीं बदला अपना।
Shayari on Life in Hindi | Hindi Shayari on Dard |
Romantic Love Shayari in Hindi | Romantic Shayari | 40+ Shayari in Hindi 2 Lines |
में हर रात तोड़ता हूं रिश्ता तुझसे,
मुझे हर सुबह को तेरी हसरत हो जाती है,
तू ही बता में तुझे सामने बिठा कर तुझसे कैसे लडु,
मैं जब जब तेरी आंखो मैं देखता हूं,
मुझे तुझसे हर बार मोहब्बत हो जाती है।
गम ए शहर में कितने महकाने आ गए,
कितनी मुश्किलों से तुम्हें भुला था,
तुम फिर दिल दुखाने आ गए।
देख के एक नज़र दिमाग धूमा जरूर होगा,
आंखों में आंखें डाली होंगी तो झुमा जरूर होगा,
जब बनाया होगा ऊपर वाले ने आपको,
मुझे यकीन है उसने अपने हाथो को चूमा जरूर होगा ।