आप अगर बेहतरीन शायरी की तलाश कर रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं। हमने आपके लिए सबसे बेहतरीन (True Love Shayari) शायरी का संग्रह किया है जिसे आप आसानी से पढ सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। हमने आपके लिए दुख भरी शायरी ( Sad Shayari ), व्हाट्सएप स्टेटस (Whatsapp Status), दो लाइन शायरी (Two Line Shayari), रोमांटिक शायरी (Romantic Shayari) का भी आच्छा संग्रह किया हुआ है जिन्हे भी आप जाकार पढ सकते हैं।
True Love Shayari in Hindi
दो घड़ी के साथी को हमसफ़र समझते हो,
किस तरह पुराने हैं हम इस नए जमाने में,
और तेरे पास आने में आधी उमर गुजरी है,
आधी उमर गुजरेगी तुमसे दूर जाने में।
वो भी खुश था उस ने दिल देकर दिल मांगा है,
मैं भी खुश हूं मैंने भी पत्थर से पत्थर बदला,
मैने कहा क्या मेरी खातिर खुद को बदलोगे,
फिर उसकी नजरे बदली और नंबर बदला।
रात बहूत गहरी थी हम डर भी सकते थे,
हम जो कहते थे वो कर भी सकते थे,
तुम जो बिछड़े ये भी ना सोचा,
हम पागल थे मर भी सकते थे।
वो बेवफा है हमारा इंतिहान क्या लेगी,
जब मिलेगी नज़रों से नज़रों वो अपनी नज़रों को झुका लेगी,
उसको मेरी कब्र पर दीया मत जलाने देना,
वो नादान है अपना हाथ जला लेगी।
हमने कब चाहा की वो सक्श हमारा हो जाए,
इतना दिख जाओ कि आंखों का गुजारा हो जाए,
हम जिसे अपने पास बिठा ले वो बिछड़ जाता है,
तुम जिसे हाथ लगा दो वो तुम्हारा हो जाता है।