Shayari on Life
मासूमियत कुदरत का सबसे खूबसूरत तोहफा है।
जो मर जाते हैं वो मरते थोड़ी है,
वो तो केवल बच्च जाते हैं जीने से।
आसियान बनाये भी तो कहा बनाएं,
जमीन महंगी हो चली है और लोग दिलो में जगह नहीं देते।
प्रेम कहानी में स्त्री सुंदर नहीं होती,
स्त्री को सुंदर बनाती है प्रेमी की आंखें।