💖Whatsapp Shayari About Life💖
कुछ हार गई तकदीर, कुछ टूट गए सपने,
कुछ गेरो ने किया बर्बाद, तो कुछ भूल गए अपने।
जलो वही जहां जरूरी हो,
उजाले में चिरागो की कदर नहीं होती।
यकीन मानो बिकर के रह जाओगे जब समझ जाओगे की,
किसी को फर्क नहीं पड़ता तुम्हारे जज्बातों से।
डाली से गिरते हुए पतो ने क्या खूब कहा की,
अगर बोझ बन जाओगे तो अपने ही तुम्हें गिरा देंगे।
लोग तोल देते है चन्द बातो पर किरदार,
बारी अपनी हो तो ताराजू नहीं मिलता।
वक्त से पहले हादसो से लड़ा हूं मैं,
अपनी उमर से काफी बड़ा हूं।
दुनिया को झुठे लोग ही पसंद है,
सच कह दो तो अपने भी रूठ जाते हैं।
पागल होना भी जरूरी है जिंदगी में,
समझदार लोग कहा खुलकर हंसते हैं।
हम दुश्मनों को भी बड़ी पाक सजा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते बस नजरों से गिरा देते हैं।
हमने किसी मुकाम पर अदाकारी नहीं की,
सब कुछ कर लिया मगर गदारी नहीं की।