💕Shayari on Life in Hindi💕
हसते रहो गे तो साथ देगी दुनिया,
वरना आंसू को तो आंख भी जगह नहीं देती।
उजढी बस्ती में किस्को ढूंढते हो,
बर्बाद लोग अक्सर चाय की दुकानो पर मिलते हैं।
औरो के मुक़ाबले कुछ ज़्यादा नहीं में,
खुद गिरता संभलता रहा पर किसी को गिराया नहीं मैंने।
कौन कहता है वक्त बहुत तेज है,
कभी किसी का इंतजार कर के देखो।
कितनी ख्वाहिशो का कतल हो जाता है,
दो वक्त की रोटी कमाने में।
जो अच्छा लगता है वो हर हाल में अच्छा लगता है,
और जो अच्छा नहीं लगता चाहे माथे पर चांद सजा कर,
आ जाए कोई फर्क नहीं पड़ता।
सुई जब चलती है तो बेहतरीन पोशाक बनाती है,
हर चुभने वाली चीज का मकसद बुरा नहीं होता।
उबलते वक्त पानी सोचता होगा जरूर,
अगर बरतन न होता तो बताता आग को।
जिंदगी समझ आ गई तो अकेले में मेला,
और न आई तो मेले में अकेला।
किसी को कांटो से चोट पंहुची,
किसी को फूलो ने मार डाला,
जो इस मुसिबत से बच गए थे,
उनको उसूलो ने मार डाला।