Shayari on Life in Hindi

❤Best Shayari of Life❤

तकलीफ इतनी है कि बतायी नहीं जाती,
कुछ यादे ऐसी है जो भुलायी नहीं जाती।

दब गई थी निंद कहीं करवटो के बीच,
दरवाजे पर खड़े रहते हैं कुछ ख्वाब रात भर।

आज फिर शुरू कर दी किताबो से आशिकी,
क्योंकि हमें मंजिल तक इसी के सहारे जाना है।

जो हंस के टाली जाए वो बात अधूरी तो नहीं,
जो मुस्कुराए वो खुश भी हो जरूरी तो नहीं.

नादान शीशे को क्या खबर,
कुछ चेहरे, चेहरे के अंदर भी होते हैं।

एक चाहत ही होती है अपनो के साथ जीने की,
पता हमें भी है ऊपर अकेले ही जाना है।

वक़्त दिखायी नहीं देता जनाब मगर,
बहुत कुछ दिखाता है।

क्यों ना खुद का वक्त खुद को दिया जाए,
शुरुआत छोटी ही सही लेकिन शुरू तो किया जाए।

जरूरते तय करती है,
लहजे में मिठास कब तक रहेगी।

कितनी अजीब होती है ना इंसान की फितरत,
निशानियों को महफूज रख कर शक्स खो देता है।

Leave a Comment

0 Shares
Share via
Copy link