हम लेकर आए है आपके लिए सबसे बेहतरीन (Shayari on Life ) जो आपको बहुत अच्छी लगेगी और आप अंत तक पढते रहेंगे।
अगर आप शायरी के बहुत बड़े शोकिन है तो आप सही जगह पर आए हैं और आपको इसमें सबसे अच्छी शायरी मिलेगी जिनहे आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। हमने आपके लिए शायरी और स्टेटस का उत्तम संग्रह किया है जिसे भी आप आसानी से पढ सकते हैं
😍Shayari on Life Hindi😍
दुनिया की दोड़ में तजुर्बा थोडा कच्चा रह गया,
हम ने ना सीखा फरेब दिल बच्चे का बच्चा रह गया।
एक वक्त था,
कुछ लोग थे कुछ शॉक थे।
हिम्मत कर, सबर कर, बिखर के भी निखर जाएगा,
यकीन कर, सुकर कर, वक्त ही है गुजर जाएगा।
कुछ अजीब सा चल रहा है वक्त का सफर,
एक गंभीर सी खामोशी है खुद के अंदर।
बड़े होने में वक्त लगता है,
और बेहतर होने में मेहनत।
Romantic Love Shayari in Hindi | Romantic Shayari | 40+ Shayari in Hindi 2 Lines |
True Love Shayari in Hindi | WhatsApp Status in Hindi |
अजीब तरह से गुजर गई मेरी भी जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।
दोष सिर्फ अँधेरे का नहीं होता,
कभी कभी ज्यादा रोशनी भी अंधा बना देती है।
यहा हर किसी को दरारो में झांकने की आदत है,
दरवाजा खोल दो तो कोई पूछने भी नहीं आएगा।
बड़े सस्ते में लूट लेती है दुनिया उसे,
जिसे खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता।
देर लगती है मगर समझ आ जाता है,
कोन कैसा है नजर आ जाता है।