Shayari on Heartbreak in Hindi

🌹Heart Break Shayari in Hindi🌹

किसके दिल में उतरें लगे हो तुम,
मेरी नजरों से जो गिरने लगे हो तुम,
बताओ किसने पानी दिया है पोधे को,
गुलाब की तरह निखरने लगे हो तुम।

तुम सामने से गुजरो और मुझे फ़र्क,
तक न पड़े बस इतना सबर चाहिए।

जिस चांद के हजारो चाहने वाले हो,
वो क्या समझेगा एक तारे की कमी।

ना रख वफ़ा किसी परिंदे से इकबाल,
जब पर निकल आते हैं तो अपना आसियाना भूल जाते हैं।

याद आएगी तुम्हें हमारी बाते अक्सर,
जब तुम हमें दोबारा पा ना सकोगे।

देखो कितनी झूठी है मोहब्बत की कसम,
तुम भी जिंदा हो और हम भी।

समेट कर ले जाओ अपने अधुरे बादे झूठी कसमे,
अगले प्यार में तुम्हें फिर इनकी जरूरत पड़ेगी।

जिस कदर जिसकी भी कदर की उस कदर बेकदर हुए हम।

मुझको लिखने की तलब नहीं है,
मुझे नशे में देखना है तो मेरे यार को बुलाइये।

तसली से पढ़ा होता तो समझ में आ जाता में,
कुछ पने बिना पढ़े ही पलट दिए हैं तुमने।

Leave a Comment

0 Shares
Share via
Copy link