💕Shayari on Heartbreak in Hindi💕
बात ये है कि लोग बदल गए हैं,
जुर्म ये है कि वो मानते भी नहीं।
वो दिन गए जब मोहब्बत हुआ करती थी जान की बाजी,
अब किसी से कोई बिछड़े तो मर नहीं जाता।
एक खूबसूरत नज़र के धोखे में आ गए,
कुछ देर के लिए हम सदमे में आ गए,
तलाश तो उन्हे किसी और की ही थी,
हम तो खाम्मंखा ही रास्ते में आ गए।
सब की अपनी मंजिल थी, सबके अपने रास्ते,
एक आवारा फिरे सबसे अलग सिर्फ तेरे वास्ते।
मेने दूर नहीं किया किसी को,
जिसका दिल भरता गया वो हमसे दूर होता गया।
आपसे इश्क की उम्मीद भी नहीं हमें,
हम जानते हैं आपका दिलो से खेलने का धंधा चल रहा है,
परिन्दों को शोक के लिए मारते हो तो फिर,
आप अभी अकल के कच्चे हो,
हम तो खिलौने हैं शरारत के लिए ही अच्छे हैं।
गमो की जाम में वो खुशिया नहीं घोलती थी,
घोलती थी तो फिर बोतल नहीं खोलती थी,
और कुछ इसीलिये भी तेरी हर एक बात पे यकीन किया मैंने,
किसी ने कहा था एक दिन कि वो झूठ नहीं बोलती थी।
आँखों की चमक जीने की लहक वापस दे,
मैं तेरे खत लोटा दूंगा तू मेरी जवानी वापस दे।
किसी का कुछ नहीं लिया मेने,
अपना सब कुछ गवा दिया मेने,
उसने थोड़ी सी रोशनी मांगी,
घर अपना जला दिया मेने।
मुझे इश्क का पर्चा उल्टा ही मिला है,
जवाब ढूंढे लिए है सवाल ढूंढ रहा हूं।