Shayari on Heartbreak in Hindi

💖 Shayari on Heartbreak💖

जब देखा तूने नफ़रत से तो याद आया,
कितने रिस्ते तेरे खातिर तोड़ आया हूं,
कितने धुंधले है ये चेहरे जिन्हे अपनाया है मेने,
कितनी उजलि थी आंखे जिनहे छोड़ आया हूं।

लगा कर आदत मोहब्बत की,
वो कहते हैं वक्त नहीं है।

मैं उसकी नज़रों में गिरा तो मेरा क्या बनता,
जो मेरी नजरो में मुझे इतना गिरा गई।

तुझे मोहब्बत करने वाले कम ना होंगे,
मगर महफिल में अब हम ना होंगे।

झूठी मोहब्बत, मीठी बाते,
साथ निभाने की कसम, झूठे बादे।

कैसे उसने ये सब कुछ मुझसे छुपकर बदला,
चेहरा बदला रास्ता बदला फिर घर बदला,
मैं उसके बारे में ये कहता था लोगो से,
मेरा नाम बदल देना अगर वो शक्स बदला।

मेहरबानी कर कोई सवाल मत पुछना,
में जिंदा हूं बस हाल मत पूछना।

अगर वो चाहती तो मुश्किल नहीं था,
हमें लगता है उनका दिल नहीं था,
मोहब्बत में वो लड़का हमसे जीता,
जो कल तक दौड़ में शामिल नहीं था।

तुमसे इश्क नहीं होता तो करना भी जरूरी नहीं,
किसी को बिच राह में छोड़ना मजबूरी नहीं,
और खेलने के लिए खिलौने होते हैं,
किसी के मासूम दिल को तोड़ना नहीं,
प्यार किसी एक सक्श से होता है,
हर किसी से थोड़ा थोड़ा नहीं।

एक पल मैं एक सदी का मजा हमसे पूछिए,
दूजे पल की सजा हमसे पूछिए,
भूले है उन्हें मुद्दतो मैं हम,
किस्तो में खुद खुशी की सजा हमसे पूछिए।

Leave a Comment

0 Shares
Share via
Copy link