❤Heart Break Shayari❤
अक्सर याद आ जाते हो तुम फिर सारी रात जगाते हो हमें,
पास नहीं हो मेरे फिर भी क्यों इतना सताते हो हमें।
घरवालो से बात तक नहीं कर पाई तुम,
और मेने तो नाचते हुए दोस्त देख लिए थे बारात में।
हमारा उसका अब रिस्ता मत पूछो,
तालुक है मगर टूटा हुआ।
किसी शाम मुझे याद कर लिया करो,
मैं यार पुराना ही सही मगर अभी जिंदा हूं।
नजाने क्यों इतने सितम सहने के बाद भी,
मुझे उस शक्स से नफ़रत नहीं होती।
मुझे एक बार भी नहीं रोका उसने जाने से,
लगता हैं उसे मेरे जाने का ही इंतजार था।
पलट कर जब भी देखोगे तुम हमारी तरफ,
हम हमेशा तुमको तुम्हारी ही तरफ देखते मिलेंगे।
आज दिल ने तेरे दीदार की ख़्वाहिश रखी है,
मिले अगर फुर्सत तो ख्वाबो में आ जाना।
Love Shayari for Girlfriend in Hindi | Shayari on Life in Hindi |
Sad Shayari in Hindi 2023 | Hindi Shayari on Dard |
जिस से भी दिल लगाता हुं वो एक नई चोट देकर चला जाता है,
माना मजबूत हूं में लेकिन पत्थर तो नहीं।
पहले हमें दिल से निकाला गया फिर शहर से भी,
हमें पत्थर से भी मारा गया फिर जहर से भी।