15+ बेस्ट सैड शायरी इन हिंदी

कसूर चाहे किसी का भी हो,
मगर आंसू बेकसूर के ही निकलते है।


किस्मत ने जैसा चाहा वैसे ढल गए हम,
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम,
किसी ने विश्वास तोडा तो किसी ने दिल,
और लोगो को लगा की बदल गए हम।


जब कुछ सपने अधूरे रह जाते है,
तब दिल के दर्द, आंसू बनकर बह जाते है।


जिन सपनों को सजाया था, वो टूट गए,
जिन लम्हों को संजोया था, वो रूठ गए।


दिल के दर्द को किसी ने समझा नहीं,
मेरी ख़ामोशी को किसी ने सुना नहीं।


अजीब है ये ज़िन्दगी का फलसफा,
कभी खुशियों का सावन,
कभी ग़मों का अजीब सफ़र।


मौत का इंतजार अब सुकून सा लगता है,
तेरी जुदाई में जीना अब सज़ा सा लगता है।


तेरे बिना हर खुशी अधूरी सी लगती है,
दिल की धड़कन भी अब मजबूरी सी लगती है।


सपनों का घरौंदा बिखर गया ऐसे,
कि अब उसे जोड़ पाना मुमकिन नहीं।


तुझसे मिलने की चाहत अधूरी रह गई,
इस दिल की हर ख्वाहिश अधूरी रह गई।


तेरे बिना जिंदगी में रंग कोई नहीं,
अब तो बस सन्नाटे ही सच्चे लगते हैं।


वो लम्हें जो गुजरे तेरे साथ, अब याद आते हैं,
उन लम्हों में छिपे दर्द आज तक तड़पाते हैं।


रात की तन्हाई में तेरा ख्याल आता है,
दिल को हर बार फिर से रुला जाता है।


मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते है,
लोगो ने हमे महफ़िल में हँसते देखा है।


जब दिल ने चाहा तुझे अपना बनाना,
तब किस्मत ने हमें तन्हा कर दिया।


तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती है,
अब तो हर राह तन्हा सी लगती है।

Leave a Comment