💕Romantic Love Shayari Hindi💕

हम अजनबजी अब रहते साथ हैं,
इतना इश्क हो गया है उनसे,
उन्मे कोई तो बात है।

तुम मेरी सोच हो कोई तुम्हें सोचे क्यों,
तुम मेरी चाह हो कोई तुम्हें चाहे क्यों,
तुम मेरा दर्पण हो कोई तुम्हें देखे क्यों,
और तुम मेरी दुआ हो कोई तुम्हें मांगे क्यों।

तेरी सादगी, तेरी नाराजगी, तेरी हर अदा कमाल है,
मुझे फकर है, मुझे नाज है, मेरा यार बेमिसाल है।

जिनसे मोहब्बत की जाती है,
उनकी इज्ज़त मोहब्बत से भी ज्यादा की जाती है।

कुछ तो था उसकी नज़रो में जो कहीं और नहीं देखा,
आंखों में भी उसके शिवा कुछ और नहीं देखा।