💕Romantic Shayari Hindi💕

तुझे देखने के बाद किसी और को,
देखने का मन नहीं करता,
जब तुम मेरी हो तो किसी और के होने,
या ना होने से फर्क नहीं पड़ता।

आपकी आंखों ने जादू कर रखा है,
हमारे दिल को आपने काबू कर रखा है,
हम जाए तो जाए कहा,
आपने अपनी अदाओं का जाल जो बिछा रखा है।

तेरी आदत तो नहीं थी,
मगर तेरे साथ अच्छा लगता है,
तेरी आंखों में जब देखता था,
मुझको मैं अच्छा लगता था।

सवाल एक छोटा सा था जिसके पीछे,
ये पूरी जिंदगी बर्बाब कर ली,
भूलाऊ किस तरह वो दोनो आंखें,
किताबो की तरह जो याद कर ली।

बड़ा गुमसुम हु उसके जाने से,
मिल जाए वो किसी बहाने से,
अगर मिल जाए मुझे वो कभी,
तो रखलू छुपाके उसे जमाने से।