💕Romantic Shayari in Hindi💕

वो मासूम सी लगती है लेकिन सरारते बहुत करती है,
वो मेकअप नहीं लगाती,
पर जब वो सूरमा लगा के आती है तो जहर लगती है।

हर कदम पर तेरे साथ चलूंगा,
तुम मेरा साथ मत छोड़ना,
अंतिम सांस तक तेरे साथ रहूंगा,
बस तुम मेरा विश्वास मत तोड़ना।

इजहार नहीं करते इसका,
ये मतलब नहीं प्यार नहीं करते,
तेरे जैसी कोई दूसरी नहीं,
तभी किसी और से बात नहीं करते।

तुम मुझे खुद से भी ज्यादा अच्छी लगती हो,
बाते बनाने में तुम्हारा कोई जवाब नहीं,
तुम सूट पहनो या साड़ी फिर भी कमाल लगती हो।

में जितनी भी तारीफ करूं तुम्हारी वो कम ही लगती है,
लगता है जैसे ऊपर वाले ने तुझे मेरे लिए ही बनाया है,
तभी हम दोनों की जोड़ी इतनी प्यारी लगती है।