💕Romantic Love Shayari💕

वफ़ा हर किसी के नसीब में नहीं होती,
जब तुम किसी गैर से बात करते हो,
फिर भी वो हंसकर बात करती है,
इसका ये मतलब नहीं कि वो खफा नहीं होती।

तुझसे दूर जाने में डर लगता है,
तेरे पास आने में फिर वक्त लगता है।

मैने कहा कंमिया बहुत है मुझ में अपना लोगी ना,
वो हंसकर बोली तू मेरा है तो कमिया भी मेरी होगी ना।

उसकी हर एक अदा पर मरता हूं,
तबी उसके पीछे पीछे फिरता हूं,
कभी तो मुझे हां कहेगी,
इसी उम्मीद में उस से हर रोज,
अपने प्यार का इजहार करता हूं।

में उससे रोज प्यार की बात करता हूं,
पर वो कुछ जवाब नही देती,
लगता है जैसे वो भी मुझसे प्यार करती है,
तभी अपने भाई से मेरी शिकायत नहीं करती।