💕Romantic Love Shayari in Hindi💕

आपकी आंखे बता रही है आप सोये नहीं रात को,
लगता है बहुत सताया है उनकी यादो ने आपको।

ये कम्बख्त दिल आपको ही याद करता रहता है,
जब भी मौका मीले बस आपकी ही बात करता है।

बागो में लगे फुल सुख ना जाए,
मेरे दिल से वो कभी दूर न जाए,
हम तो उनको रोज याद करते हैं,
बस दुआ है कि वो हमें भूल ना जाए।

दिल की धड़कन बन गई हो तुम मेरी,
तुम्हारे बगेर कुछ भी अच्छा नहीं लगता,
तुम मुझसे दूर मत जाया करो,
तुम्हारे बिना एक पल भी मैं नहीं रह सकता।

हम एक हो जाते,
दिल की दूरियों को कम कर पास आ जाते,
तुम्हारी यादे अभी भी नहीं गई मेरे दिल से,
काश तुम वापस आ जाते।