Romantic love Shayari Hindi
आप अगर रोमांटिक लव शायरी (Romantic love Shayari) की तलाश कर रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हो। हमने आपके लिए कुछ रोमांटिक लव शायरी का संग्रह किया है और हमें उम्मीद है आपको ये जरूर पसंद आएगी।

आप हमारे ख्वाबों में आते हो,
मिलते तो हम रोज है लेकिन तुम बात नहीं करते,
हमेशा की तरह मुस्करा कर चले जाते हो।

प्यार में कुछ भी कम या ज्यादा नहीं होता,
हर किसी का इरादा गलत नहीं होता,
कभी किसी से दिल लगा के देखो,
फिर तुम भी कहोगे प्यार दोबारा नहीं होता।

प्यार करता हूं तुमसे,
तुम्हारा दिल कभी दुखांऊंगा नहीं,
वादा करता हूं कभी तुझसे दूर जाऊंगा नहीं,
तुझसे सादी करनी है मुझे झूठे बहाने बनाऊंगा नहीं।

कदर करता हूं तभी तो,
तेरी हर बात ऊपर रखता हूं,
तेरे से ऊंची आवाज में बात नहीं कर सकता,
क्या करूं प्यार बहुत करता हूं।

गुस्ताखी माफ़ करना,
क्या करे नजरे नहीं हटती आपसे।