😊💖Quotes on Life in Hindi💖😊

सच को तमीज ही नहीं बात करने की,
झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है।

अच्छे अच्छे तमाशे देखे हैं मैंने,
पर जो मेरे साथ हुआ वो सबसे उमदा था।

मत कर यकिन पल भर की मुलाकात पर,
जरुरत ना हो तो यहां लोग सालो के रिस्ते भुल जाते हैं।

जिंदगी यही है जो जी रहे हैं,
ये करेंगे वो करेंगे तो ख्वाब है।

जिंदगी जीते अपनो से मिला में,
अपने छोड़ गए तन्हा उस दिन खुद से मिला में।