60+ Quotes in Hindi | Quotes in Urdu

हम आपके लिए कुछ मशहूर कोट्स (Quotes) लेके आए हैं जिंहें पढ़ने के बाद आपको अच्छा लगेगा। आपको यहां सभी तरह की कोट्स (Quotes in Hindi), शायरी, सैड स्टेटस आदि मिलेंगे।

❤Quotes in Hindi❤

Quotes in Hindi (1)

नदी को प्रेम चाहे कितना ही हो पर किनारा साथ नहीं बहता,
सब कहते हैं हम तुम्हारे साथ पर असल में कोई साथ नहीं रहता।

Quotes in Hindi (2)

चल जिंदगी फिर एक दोड लगाता हूं,
तूने मजाक किया है तो मैं हंसकर दिखाता हूं।

Quotes in Hindi (3)

कुछ टुटे है ख्वाब मेरे कुछ को अब भी बुन रहा हूं,
जो उठ रही है आवाजे मुझ पर उनको भी सुन रहा हूं।

Quotes in Hindi (4)

वक्त से आगे निकलने की तलब थी,
खेलने की उम्र में खिलवाड़ कर आए।

Quotes in Hindi (5)

हसरतो के सिक्के लिए उजाले खरिदने निकले हम,
उम्र की पहली गली में ही जिम्मेदारियों ने लुट लिया।

Leave a Comment

0 Shares
Share via
Copy link