मैं सो रहा हूं तेरे ख्वाब देखने के लिए,
खुदा करे मेरी आंखों में रात रह जाए।
नहीं आता किसी पर दिल हमारा,
वही कस्ती वही साहिल हमारा,
तेरे दर पर करेंगे नोकरी हम,
तेरी गलियां है मुस्तकबिल हमारा।
सुबह सोच में बिता दी,
दोपहर आराम में गवा दी,
शाम में कुछ ख्वाब देखे,
फिर रात तेरी यादो पे लुटा दी।
हर चीज अपने वक्त पर अच्छी लगती है,
बस एक तुम हो जो हर वक्त अच्छे लगती हो।
हम आखिरी सांस तक यार तेरे,
दिल पे सारे अख्तियार तेरे,
तुम आओ तो नीद नहीं आती,
निंद आए तो सारे ख्वाब तेरे।
Romantic Love Shayari in Hindi | Romantic Shayari | True Love Shayari in Hindi |
Love Quotes in Hindi | 40+ Shayari in Hindi 2 Lines |
धड़कने गिन नी है एक बार तुम्हारे दिल की,
क्या मुझे सिने से तुम लगा सकते हो।
आंख आंसू को ऐसे रास्ता देती है,
जैसी रेत गुजराने दरिया देती है,
कोई भी हमें जीत नहीं पाया अब तक,
वेसे वो हर एक को मौका देती है।
जिंदगी का हर पन्ना तुम्हें बारिकी से समझायेंगे,
आओ कभी हमारे घर अपने हाथ की चाय पिलाएंगे।
उनको फुर्सत नहीं मिलती पलट कर देखे,
हम ही दीवाने है दीवाने बने रहते हैं।