Love Shayari for Girlfriend in Hindi

मैं सो रहा हूं तेरे ख्वाब देखने के लिए,
खुदा करे मेरी आंखों में रात रह जाए।

नहीं आता किसी पर दिल हमारा,
वही कस्ती वही साहिल हमारा,
तेरे दर पर करेंगे नोकरी हम,
तेरी गलियां है मुस्तकबिल हमारा।

सुबह सोच में बिता दी,
दोपहर आराम में गवा दी, 

शाम में कुछ ख्वाब देखे,
फिर रात तेरी यादो पे लुटा दी।

हर चीज अपने वक्त पर अच्छी लगती है,
बस एक तुम हो जो हर वक्त अच्छे लगती हो।

हम आखिरी सांस तक यार तेरे,
दिल पे सारे अख्तियार तेरे,
तुम आओ तो नीद नहीं आती,
निंद आए तो सारे ख्वाब तेरे।

Romantic Love Shayari in Hindi | Romantic ShayariTrue Love Shayari in Hindi
Love Quotes in Hindi40+ Shayari in Hindi 2 Lines

धड़कने गिन नी है एक बार तुम्हारे दिल की,
क्या मुझे सिने से तुम लगा सकते हो।

आंख आंसू को ऐसे रास्ता देती है,
जैसी रेत गुजराने दरिया देती है,
कोई भी हमें जीत नहीं पाया अब तक,
वेसे वो हर एक को मौका देती है।

जिंदगी का हर पन्ना तुम्हें बारिकी से समझायेंगे,
आओ कभी हमारे घर अपने हाथ की चाय पिलाएंगे।

उनको फुर्सत नहीं मिलती पलट कर देखे,
हम ही दीवाने है दीवाने बने रहते हैं।

Leave a Comment

0 Shares
Share via
Copy link