Love Shayari for Girlfriend
सुना है लोग उसे आंख भर के देखते हैं,
इसके सहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं,
वो बोले तो बातो से फुल झड़ते है,
अगर ये बात है तो चलो बात कर के देखते हैं।
अच्छी आंखों के पुजारी है मेरे सहर के लोग,
अगर तू मेरे शहर में आएगा तो छा जाएगा।
तेरी आंखों में बस ये देखता हूं,
मेरी आंखों में तू क्या देखती है।
मोहबत में मर्जियां नहीं चलती है साहब,
गर्दन झुका ली जाती है यार के हुकुम पर।
मेरी सारी उपलब्धि जब गिनी जाएगी,
मेरी सबसे पहली उपलब्धि तुमसे प्यार करना होगा।
मैं तबाह हूं तेरे इश्क में,
तुझे दसरो का ख्याल है,
कुछ मेरे मसले पर भी गोर दे,
मेरी तो जिंदगी का सवाल है।
वो मेरा इश्क है मोहब्बत है इबादत है,
मैं छोड़ता हूं उसे पर छूट नहीं पाता हूं,
ये कैसी मेरी आदत है।
तेरी धड़कन से जिंदगी का रिश्ता है मेरा,
तू जिंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
ये मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ्जो की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।
ऐसा करते हैं तुम्हें मरते हैं,
हमने वैसे भी तो मर ही जाना है।
मैंने उस रात भी तुम्हें मांगा है,
जिस रात को लोग जन्नत मांग रहे थे।