Love Shayari for Girlfriend in Hindi

Love Shayari in Hindi for Girlfriend

जब से तुम साथ हो मेरे,
मैं तेयार हो कर आइना नहीं देखता।

कुछ ना कुछ बोलते रहो हमसे,
चुप रहोगे तो लोग सुन लेंगे।

कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
हर दिल तो दीवाना है तुम्हारा,
और लोग कहते हैं तुम टुकड़ा हो आज चांद का,
पर में तो कहता हूं चांद भी टुकड़ा है तुम्हारा।

अपनी तस्वीर को आंखों से लगाता क्या है,
एक नज़र मेरी तरफ भी देख तेरा जाता है,
तू मेरा कुछ नहीं लगता मगर इतना तो बता,
देखकर मुझको तेरे जहन में आता क्या है।

हवा गुजर गई पत्ते हिले भी नहीं,
वो मेरे शहर में आए और मिले भी नहीं।

कहानी नहीं जिंदगी चाहिए,
तेरे जैसी नहीं तू चाहिए।

प्रेम होने में नहीं प्रेम समझने में वक्त लगता है,
तुम से हम तक पहुंचने में वक्त लगता है।

रात तो क्या पूरी जिंदगी जाग कर गुजार दूंगा,
तू एक बार कह तो सही कि मुझे तेरे बिना निंद नहीं आती।

यू तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की,
तुम्हें देखा तो लगा एक बार और देख लू।

चार दिन की जिंदगानी बीत रहे हैं दिन,
दो बीते तेरे मिलने से पहले दो दिन बीते तेरे बिन।

Leave a Comment

0 Shares
Share via
Copy link