🌹Love Quotes in Hindi🌹

क्यों न एक जुर्म किया जाए उनके शहर तो जाया जाए,
मगर उनसे मिलकर न आया जाए।

मुझको आदत है रुठ जाने की,
आप मुझको मना लिजीयेगा।

अंधेरी रात और ये आसमान में चमकते तारे,
माना तुम हो तनिक दूर मगर सदा रहोगे हमारे।

बड़ी देर से देख रहा हूं आज तस्वीर तेरी,
देख कर जाने क्यों लगा कि तुम वो ना रहे जो पहले थे।

छोड़ जाने की लाख वजह होने के बाद भी,
रूठने की एक वजह डुंढ लेना ही प्रेम है।