Hindi Shayari on Dard

Dard Shayari Hindi

हमारे जाने के बाद भी हंसते हो,
लगता है हमारे जाने के बाद कोई और आ गया।

जो बात कभी पी ली मैंने,
वो यादे बन कर खा गई मुझे,
वो जाते वक्त मेहनत मेहनत करती थी,
फिर इसी मेहनत में दफना गई मुझे।

साथ ठहरना आना चाहिए,
चलने के लिए तो सब तैयार है,
गम इतने मिले की एहसास नहीं होता,
कोई हमें प्यार करे अब विश्वास नहीं होता।

2 Lines Sad Status in HindiBest Sad Status in Hindi 
Sad Shayari in Hindi 2023WhatsApp Status in Hindi

तनहाइयो से मेरी पहचान लगती है,
मुझे महफ़िले भी विरान लगती है।

देखा हुआ हर सपना सच नहीं होता,
यहां हर कोई हमारा अपना नहीं होता।

Hindi Shayari Dard

जिंदगी किसी के लिए नहीं बदलती,
बस जीने की वजह बदल जाती है।

तेरे साथ गम भी अपना लगता है,
तेरे बगेर ख़ुशी भी पराई लगती है।

कुछ तो तनहाई की रातो में सहारा होता,
तुम ना होते तो ना जिकर हमारा होता।

तारा टुटते तो सब ने देखा ये नहीं देखा एक ने भी,
किसी की आंख से आंसू टपका किसी का सहारा टूट गया।

प्यार भले ही तुम मुझसे ज्यादा मत करना,
पर जो निभा न सको वो वादा मत करना।

Leave a Comment

0 Shares
Share via
Copy link