Shayari in Hindi Dard
एक घुटन सी होती है जब कोई,
दिल में रहता है मगर साथ नहीं।
ये फैसला था खुदा का या साजिस थी जमाने की,
दूर हम तुमसे उतना ही हो गए,
जितना कोशिस की थी तुम्हारे पास आने की।
लोग मिल जाते है कहानी बन कर,
दिल में बस जाते है निशानी बन कर,
जिन्हे हम रखना चाहते हैं अपनी आंखों में,
क्यों निकल जाते हैं वो पानी बन कर।
बेवफा में लिख नहीं सकता,
प्यार भी कैसे लिखू जो सिर्फ मेरी तरफ से था,
मगर तेरी तरफ से क्या लिखूं।
आते जाते टकराइये अब हंस कर मिला ना करिए,
ये दो तरफ क्या होता है बेवफा थे बेवफा रहिये।
Shayri in Hindi Dard
इन बारिशों से दोस्ती अच्छी नहीं जनाब,
कच्चा तेरा मकान है कुछ तो ख्याल कर।
हमारी कहानी हम ही को पता है,
बर्बाद जवानी हम ही को पता है,
सबको लगता है जिंदा है,
कैसे है जिंदा हम ही को पता है।
हमारे बाद इस महफ़िल में अफसाने बंया होंगे,
बहारे हमको ढुंढेगी न जाने हम कहाँ होंगे।
न हंसता हूं न रोता हूं कभी मैं,
मुझे पत्थर बनाया है किसी ने।
कपड़े बदल कर जाऊ कहा और बाल बनाऊ किसके लिए,
वो सक्श शहर में है ही नहीं बाहर जाउ किसके लिए।